पूजा सामग्री का हुआ वितरण, हज़ारों व्रतियों को मिला अमित का साथ
लोकआस्था का महापर्व "छठ" प्रकृति से जुड़ने का सीधा तार है। इसकी महिमा, यूपी व बिहार में तो सभी को पता है। वहीं बिहार से सटे कुछ राज्यों में भी इसकी महत्ता बहुत ज्यादा है।
हम बात करे छठ में उपयोग होने वाले फल व सामग्रियों की तो छठ में कुछ फलों व सामग्रियों की डिमांड बढ़ सी जाती है, जैसे ईंख, नारियल, गागल, अन्नानास, व बांस के बने कलसूप और दउरा। यही कारण है कि इन फलों व सामग्रियों के मूल्यों में बढ़ोतरी सी हो जाती है।
आम लोग तो इन फलों व सामग्रियों को आसानी से खरीद सकते हैं। मगर समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए दो वक़्त की रोटी जुटा पाना ही मुश्किल होता है। तो ऐसे में
फल व सामग्रियों के जुटान में असमर्थता आ जाती है। मगर इसी समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जो छठ सम्बन्धी फलों व सामग्रियों का वितरण करते हैं और उन लोगों का साथी बनते है जो सामग्रियों को जुटा पाने में असमर्थ होते हैं।
हम बात कर रहे हैं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय व उनकी पत्नी स्नेहा पांडेय की। उनके द्वारा आज लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर पंचमुखी महावीर मंदिर बक्सर के प्रांगण में पूजा कलसूप व पूजा सामग्री, वस्त्र एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में छठ व्रतियों ने हिस्सा लिया। अमित पांडे जी का माने तो सनातन धर्म की सेवा के लिए व हमेशा तत्पर रहते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने किया साथ ही पांडे पट्टी मंडल अध्यक्ष सोनू राय प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनंजय राय, भरत प्रधान जिला महामंत्री इंद्रलेश पाठक जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे वरिष्ठ भाजपा नेत्री चंदा पांडे ,लक्ष्मण शर्मा, अमरनाथ जयसवाल, धनंजय राय, रामजी गुप्ता, ज्वाला सैनी, धनंजय मिश्रा, शिवजी चौधरी, अधिवक्ता सुमन श्रीवास्तव, दुर्गेश उपाध्याय, अभिनंदन सिंह, सौरभ चौबे, विक्की पांडे, निशिकांत पांडे, विकास तिवारी, विनय मिश्रा, प्रिंस मिश्रा, राजीव नयन चौबे, अनिल राणा आदि सम्मिलित रहे।
Comments
Post a Comment