सदस्यता महापर्व का हुआ समापन, रसीद जमा करने की अंतिम तिथि कल
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महापर्व 2024 के तहत राजपुर विधानसभा की बैठक धनसोई स्थित उमेश प्रसाद के कटरा के सभागार में मंडल अध्यक्ष लखन मल्होत्रा के अध्यक्षता में पूर्वाहन 11:00 बजे संपन्न हुई । जहाँ पार्टी की सदस्यता को लेकर बैठक में उपस्थित बक्सर जिले के प्रभारी संतोष पटेल ने अपने उद्बोधन में संगठन महापर्व द्वारा 2024 के लिए राजपुर विधानसभा की बैठक की अहमियत पर प्रकाश डाला और बताया कि आज की बैठक सदस्यता की दृष्टिकोण से अंतिम बैठक है। प्रदेश के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्षों ने सदस्यता के लिए ऑफलाइन कटी रसीद जमा किए वहीं जो मंडल अध्यक्ष प्राथमिक सदस्यता रसीद आज जमा नहीं कर सके उन्हें 20/11/24 तक हर हाल में कटी, अधकटी एवं सादी रसीद को जिला में जमा करने का निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि सक्रिय सदस्यता का काम 25 नवंबर तक हर हाल में पूरा करना है। साथ ही राजवंश सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष सह लोकसभा संयोजक ने अपने उद्बोधन में संगठन के चुनाव पर चर्चा करते हुए बताया कि बूथ कमेटी का गठन का कार्य 11 नवंबर से प्रारंभ है इसलिए बैठक में उपस्थित मंडल अध्यक्ष एवं मंडल पर्व सहयो...